नई दिल्ली, डेस्क टीम। उत्तर पद्रेश के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के काम शायद बोलने लगे हैं। इसलिए अब उनके विरोधी अपने बयानों से उन्हें घेरने की कोशिश में खुद ही बड़े विवाद में घिर गए। पिछले दिनों यूपी में एंटी रोमियो दल पर तंज प्रशांत भूषण ने अपने ट्विट में भगवान कृष्ण पर कमेंट कर दिया। जिसके बाद वे आलोचकों के निशाने पर आ गए।
https://twitter.com/pbhushan1/status/848362262913875968
इस बीच एक प्रशांत भूषण के दोस्त स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने एक नीजी चैनल से बातचीत में अपने साथी का बचाव करते हुए दिखें। योगेंद्र यादव के मुताबिक यह केवल एक व्यंग था। उन्होंने कहा कि ये ट्वीट यूपी में एंटी रोमियो अभियान के बारे में है। जहां पर भाई—बहन को भी पकड़ पुलिस थाने ले जा रही हैं।
I was hoping this unnecessary controversy will stop with this clarification from @pbhushan1
Appeal to everyone: lets discuss real issues. https://t.co/0BAEs2T61l— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) April 2, 2017
अपने साथी के बचाव में योगेंद्र यादव यूपी सरकार के काम पर भी सवाल खड़े किए। फिर उन्होंने ऐसा बयान देते हुए कहा कि ये रोमियो प्रेमी हैं, अपराधी या गुंडा नहीं हैं। हमारे यहां हीर रांझा, लैला मजनू, सोनी महिवाल की भी कहानियां है, ये सब छेड़छाड़ या महिला उत्पीड़न के किस्से नहीं हैं।